तब्बू, जेनेलिया ने टाइगर, जैकी श्रॉफ के साथ देखी बागी
तब्बू, जेनेलिया ने टाइगर, जैकी श्रॉफ के साथ देखी बागी
-
अभिनेत्री तब्बू टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं। -
जेनेलिया देशमुख पति रितेश देशमुख के साथ आई थीं। -
फिल्म सनम रे की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी फिल्म देखने वालों में शामिल थीं। -
भाई टाइगर की फिल्म देखने बहन कृष्णा श्रॉफ भी मौजूद थीं। -
अभिनेत्री-फिल्मकार दिव्या खोसला कुमार पति और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ नजर आईं। -
फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ बेहद खुश नजर आए। -
जैकी श्रॉफ भी बेटे की हौसलाअफजाई के लिए पहुंचे। -
यहां अभिनेता बॉबी देओल भी दिखाई दिए। -
अभिनेता गौतम गुलाटी फिल्म फुकरे के ऐक्टर मनजोत सिंह के साथ आए। -
फिल्ममेकर डेविड धवन सपरिवार फिल्म देखने पहुंचे। -
अभिनेता रोनित रॉय और पत्नी नीलम सिंह भी मेहमानों में शामिल थे। -
गायक-संगीतकार अमाल मलिक और उनके पिता संगीतकार डबू मलिक भी फिल्म देखने पहुंचे। -
अमाल के भाई अरमान मलिक भी स्क्रीनिंग के लिए आए।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement