तापसी से लेकर दिशा पटानी तक ये सितारे मालदीव में छुट्टियां बिताते हुए आए थे नजर
फिल्म से लेकर कई टेलिविजन सितारे इस साल मालदीव में छुट्टियां बिताते हुए नजर आए थे. इनमें तापसी पन्नू, दिशा पटानी और नेहा धूपिया समेत कई सितारे शामिल रहे. जानें...
-
कोरोना लॉकडाउन के बावजूद ये सितारे मालदीव में खूब मस्ती करते हुए नजर आए थे. -
साउथ स्टार समैन्था रुथ प्रभु अपने पति के साथ छुट्टियां एंजॉय करने के लिए पहुंची थीं. -
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल पति गौतम के साथ हनीमून के लिए मालदीव पहुंची थीं. -
नेहा धूपिया पति अंगद के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आईं. -
दिशा पटानी मालदीव में हर बार की तरह अपने बोल्ड अंदाज में दिखीं. -
इस दौरान एक्टर टाइगर श्रॉफ भी वहां नजर आए. -
बॉलीवुड का एक और जोड़ा तारा सुतारिया और अदार जैन भी मालदीव में क्वालिटी टाइम बिताने पहुंचा. -
एक्ट्रेस सारा अली खान भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव में यादगार पलो को संजोती हुई दिखीं. -
वहीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां बिताने पहुंचीं. -
मंदिरा बेदी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. -
एक्ट्रेस मौनी रॉय अपना जन्मदिन मालदीव में मनाती हुई दिखीं. -
वरुण धवन अक्टूबर में मालदीव में मस्ती करने के लिए पहुंचे. -
परीणिती चौपड़ा का जवाब नहीं. -
सोनाक्षी सिन्हा की मालदीव लुक्स का जवाब नहीं. -
हिना खान भी मालदीव में बोल्ड लुक में दिखीं. -
मालदीव में छुट्टियां बिताने वाले सितारों में मानुषी छिल्लर भी शामिल रहीं. -
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा के साथ मालदीव में नजर आईं. -
एक्ट्रेस बिपाशा बसु पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मालदीव में मस्ती करने पहुंचीं. -
फरहान अख्तर भी मालदीव में मस्ती करते नजर आए. -
डेजी शाह बोल्ड लुक में दिखीं. -
इस साल फरवरी में शादी करने वाले एक्टर अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा भी मालदीव में छुट्टियां बिताने पहुंचे थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement