तापसी पन्नू की जिंदगी में आया नया प्यार, पैरिस की सड़कों पर किया पोज
तापसी पन्नू इन दिनों पेरिस में हैं और वहां से उनकी कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
-
तापसी पन्नू शानदार एक्ट्रेस हैं जिन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है.
-
अल्टरनेटिव बॉक्स ऑफिस की क्वीन के रूप में जानी जाने वाली तापसी के लिए अगस्त काफी खास दिख रहा है. इस महीने उनके पास कई रोमांचक फिल्में हैं और खासतौर पर मच अवेटेड सीक्वल "फिर आई हसीन दिलरुबा".
-
रानी का किरदार निभा रहीं तापसी इस समय पेरिस में नए लुक में सड़कों पर घूम रही हैं. उन्होंने साड़ी पहनी हुई है लेकिन उन्होंने अपनी फीमेल फैंस के लिए इसे ज्यादा कम्फर्टेबल बनाया है.
-
तापसी ने अपने इस अवतार के बारे में बात करते हुए कहा है, "मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनैलिटी का एक नया पहलु ढूंढा है.
-
तापसी ने कहा, जब मैंने साड़ी पहनना शुरू किया मुझे एहसास हुआ कि जब मैंने उन साड़ियों को पहना तो मेरी पर्सनैलिटी का एक अलग साइड दिखने लगा.
-
तापसी ने कहा पता नहीं साड़ी को कम्फर्टेबल क्यों नहीं माना जाता जबकि यह असल में बहुत आरामदायक है.
Advertisement
Advertisement