स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं बॉलीवुड हस्तियां
                                        
                                        
                                            स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गई. उनके अंतिम संस्कार के दौरान अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान,आमिर खान,रणबीर कपूर समेत कई हस्तियों को देखा गया.
- 
                                               
 
                                                     लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में पहुंचे शाहरुख खान. - 
                                               
 
                                                     लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए आमिर खान. - 
                                               
 
                                                     उनके अंतिम दर्शन के लिए रणबीर कपूर मौजूद रहे. - 
                                               
 
                                                     लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में विद्या बालन भी शामिल हुईं. - 
                                               
 
                                                     लता मंगेशकर की रिश्तेदार श्रद्धा कपूर को भी अंतिम संस्कार में देखा गया. - 
                                               
 
                                                     बच्चन परिवार को दिन में पहले लता मंगेशकर के आवास पर देखा गया था. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता भी थीं. 
Advertisement
                                                            Advertisement