#SwachhIndia Cleanathon: गडकरी, जेटली समेत जानिए किसने कहा क्‍या

NDTV-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया क्लीनाथॉन अपने पांचवें साल में पहुंच गया है. अपने कार्यक्रम में पिछली उपलब्धियों को याद करते हुए आगे के लिए एजेंडा तैयार किया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने कई राजनेता पहुंचे.

  • जब स्वच्छ भारत अभियान लॉन्च हुआ था, तब लोगों को लगा, यह फोटो-ऑप बनकर रह जाएगा, लेकिन यह जनांदोलन बन गया...अरुण जेटली, केंद्रीय वित्तमंत्री
    जब स्वच्छ भारत अभियान लॉन्च हुआ था, तब लोगों को लगा, यह फोटो-ऑप बनकर रह जाएगा, लेकिन यह जनांदोलन बन गया...अरुण जेटली, केंद्रीय वित्तमंत्री
  • Advertisement
  • गंगा नदी की सफाई के लिए इस समय 200 परियोजनाएं चल रही हैं...  नितिन गडकरी, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री.
    गंगा नदी की सफाई के लिए इस समय 200 परियोजनाएं चल रही हैं... नितिन गडकरी, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री.
  • अंबिकापुर वेस्‍ट मैनेजमेंट मॉडल अब देश के दूसरे शहरों के लिए भी उदाहरण बन गया है. मैं अब यह पूरे विश्‍वास के साथ कह सकता हूं कि अक्‍टूबर 2019 तक छत्तीसगढ़ 100 फीसदी खुले में शौच की समस्‍या से मुक्ति पा लेगा...रमन सिंह, मुख्‍यमंत्री, छत्तीसगढ़
    अंबिकापुर वेस्‍ट मैनेजमेंट मॉडल अब देश के दूसरे शहरों के लिए भी उदाहरण बन गया है. मैं अब यह पूरे विश्‍वास के साथ कह सकता हूं कि अक्‍टूबर 2019 तक छत्तीसगढ़ 100 फीसदी खुले में शौच की समस्‍या से मुक्ति पा लेगा...रमन सिंह, मुख्‍यमंत्री, छत्तीसगढ़
  • हमने आठ गांव गोद लिए हैं और हम उन्‍हें मॉडल गांव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि लोग शहरों की ओर पलायन न करें....कमल हासन, अभिनेता और राजनेता
    हमने आठ गांव गोद लिए हैं और हम उन्‍हें मॉडल गांव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि लोग शहरों की ओर पलायन न करें....कमल हासन, अभिनेता और राजनेता
  • Advertisement
  • सीमाई क्षेत्रों में महिलाओं के लिए खुले में शौच जाना बेहद मुश्किल होता है. इसके मद्देनजर इन इलाकों में टॉयलेट बनाने का काम किया गया है....जितेंद्र सिंह,
राज्‍यमंत्री, आणविक ऊर्जा
    सीमाई क्षेत्रों में महिलाओं के लिए खुले में शौच जाना बेहद मुश्किल होता है. इसके मद्देनजर इन इलाकों में टॉयलेट बनाने का काम किया गया है....जितेंद्र सिंह, राज्‍यमंत्री, आणविक ऊर्जा
  • हमने पुदुच्चेरी में सफाई की समस्‍या को दूर कर लिया है. अब हमारे सभी 97 गांवों में शौचालय हैं. हम अगले तीन महीने में सुविधाओं को और दुरुस्‍त करेंगे. इस पहल से महिलाओं को सबसे ज्‍यादा फायदा मिल रहा है....किरण बेदी, लेफ्टिनेंट गवर्नर
    हमने पुदुच्चेरी में सफाई की समस्‍या को दूर कर लिया है. अब हमारे सभी 97 गांवों में शौचालय हैं. हम अगले तीन महीने में सुविधाओं को और दुरुस्‍त करेंगे. इस पहल से महिलाओं को सबसे ज्‍यादा फायदा मिल रहा है....किरण बेदी, लेफ्टिनेंट गवर्नर
  • झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा, अब हम स्‍वच्‍छता से स्‍वास्‍थ्‍य की ओर बढ़ रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य खासकर महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है जो झारखंड के स्‍वच्‍छ भारत अभियान के काम-काज में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
    झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा, अब हम स्‍वच्‍छता से स्‍वास्‍थ्‍य की ओर बढ़ रहे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य खासकर महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है जो झारखंड के स्‍वच्‍छ भारत अभियान के काम-काज में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
  • Advertisement
  • बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बोलीं, मैं 29 साल की हूं और ये कोई बहुत बड़ी उम्र नहीं है लेकिन पर्यावरण जिस तरह से खराब हो रहा है वह चिंता की बात है. मैं उस दुनिया को लेकर परेशान होती हूं जिसमें मेरे बच्‍चे बड़े होंगे.
    बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बोलीं, मैं 29 साल की हूं और ये कोई बहुत बड़ी उम्र नहीं है लेकिन पर्यावरण जिस तरह से खराब हो रहा है वह चिंता की बात है. मैं उस दुनिया को लेकर परेशान होती हूं जिसमें मेरे बच्‍चे बड़े होंगे.