सुपरफास्ट होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है टैल्गो ट्रेन, देखिए तस्वीरें
स्पेनिश टैल्गो ट्रेन का फाइनल ट्रायल शनिवार देर रात पूरा हुआ। इस ट्रेन ने अपने आखिरी ट्रायल में 1384 किमी. का सफर 11 घंटे 49 मिनट में पूरा किया।
-
दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली सुपरफास्ट टेल्गो ट्रेन का फ़ाइनल ट्रायल शनिवार को किया सफलतापूर्वक किया गया.
-
टैल्गो ट्रेन को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया और इसे 12 घंटे से कम समय में दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी तय करनी थी. पिछले ट्रायल में ट्रेन निर्धारित गति पकड़ने में सफल नहीं हो पाई थी और 18 मिनट की देरी से पहुंची थी.
-
टैल्गो ट्रेन स्पेन में बनी है और भारतीय पटरियों और माहौल के अनुकूल है. यह ट्रेन भारतीय ट्रेनों के मुकाबले काफी हल्की है और तेज गति से चल सकती है.
-
यह ट्रेन 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसे अप्रैल में आयात कर मुंबई लाया गया था।
-
ट्रेन का ट्रायल कंपनी अपने खर्चे पर भारत में कर रही है. यदि प्रयास और प्रयोग सफल होते हैं तो भारत में यह ट्रेन जल्द पटरियों पर यात्री सेवा के लिए उपलब्ध होगी.
Advertisement
Advertisement