अपनी बेटी नितारा संग दिखीं ट्विंकल खन्ना, कुछ ऐसा था अंदाज़
                                        
                                        
                                            ट्विंकल खन्ना और उनकी बेटी नितारा ने रविवार को साथ में खूब मस्ती की. ट्विंकल अपनी बेटी को लंच के लिए एक रेस्त्रां में लेकर गई थीं.
- 
                                                मुंबई के बांद्रा में एक रेस्त्रां में ट्विंकल खन्ना अपनी बेटी नितारा को लंच के लिए लेकर पहुंचीं. फोटो: वरिंदर चावला. मुंबई के बांद्रा में एक रेस्त्रां में ट्विंकल खन्ना अपनी बेटी नितारा को लंच के लिए लेकर पहुंचीं. फोटो: वरिंदर चावला.
- 
                                                मां और बेटी दोनों ने ही इस दौरान ब्लू कलर के कपड़े पहन रखे थे. ट्विंकल ने व्हाइट और ब्लू कलर की शर्ट डेनिम के साथ कैरी की थी वहीं बेटी नितारा ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनीं थी. फोटो: वरिंदर चावला. मां और बेटी दोनों ने ही इस दौरान ब्लू कलर के कपड़े पहन रखे थे. ट्विंकल ने व्हाइट और ब्लू कलर की शर्ट डेनिम के साथ कैरी की थी वहीं बेटी नितारा ने ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनीं थी. फोटो: वरिंदर चावला.
- 
                                                लंच पर ट्विंकल की दोस्त अनु दीवान भी मौजूद थीं. फोटो: वरिंदर चावला. लंच पर ट्विंकल की दोस्त अनु दीवान भी मौजूद थीं. फोटो: वरिंदर चावला.
- 
                                                रेस्त्रां के बाहर तीनों इस अंदाज़ में दिखाई दीं. फोटो: वरिंदर चावला. रेस्त्रां के बाहर तीनों इस अंदाज़ में दिखाई दीं. फोटो: वरिंदर चावला.
Advertisement
                                                            Advertisement