भाई आर्यन खान के साथ स्पॉट हुईं सुहाना खान, पार्टी में अगस्त्य नंदा भी आए नजर, देखें तस्वीरें
                                        
                                        
                                            मुंबई में रविवार को एक शानदार रात देखने को मिली जहां सुहाना खान, आर्यन खान, अगस्त्य नंदा और निरवाण खान एक इवेंट में पहुंचे.
- 
                                               
 
                                                     शाहरुख खान और गौरी खान के बच्चे सुहाना और आर्यन एक साथ इस इवेंट में पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     दोनों ने रेड कार्पेट पर फोटोग्राफरों के लिए पोज़ दिए. जहां सुहाना खान ने फ्लावर प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहनी और बालों को खुला रखा. - 
                                               
 
                                                     आर्यन खान ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट को कैजुअल रखा. उन्होंने जैकेट और शर्ट को पेयर किया. - 
                                               
 
                                                     अगस्त्य नंदा भी इस पार्टी का हिस्सा बनें, जिसमें वह वाइट शर्ट और ब्लू जींस में हैंडसम लुक में पहुंचे थे. - 
                                               
 
                                                     सोहेल खान और सीमा सजदेह के बेटे निर्वाण भी इवेंट में पहुंचे. जहां उनका लुक सिंपल था. - 
                                               
 
                                                     इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर अपने एक्शन से फैंस किल अभिनेता लक्ष्य भी शामिल हुए. - 
                                               
 
                                                     हीरामंडी स्टार ताहा शाह बदुशा और अवंतिका मलिक (इमरान खान की पूर्व पत्नी) साथ नजर आए. - 
                                               
 
                                                     सुहागन चुड़ैल एक्ट्रेस निया शर्मा भी खूबसूरत लुक में इवेंट में पहुंची थीं. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement