अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में नज़र आईं सुहाना खान, अनन्या पांडे और पलक तिवारी
बुधवार को सुहाना और गौरी खान को अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में देखा गया. अलाना की संगीत सेरेमनी में अनन्या, भावना, चंकी पांडे समेत उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य भी शामिल हुए.
-
गौरी खान को संगीत सेरेमनी में देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) -
सुहाना खान सिल्वर साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) -
अनन्या पांडे सिल्वर लहंगे में स्टनिंग लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) -
इवेंट में भावना, अनन्या और चंकी पांडे एक साथ नज़र आए. (फोटो: वरिंदर चावला) -
शिबानी और अनुषा दांडेकर को एक साथ देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) -
इस इवेंट में पलक तिवारी को भी देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) -
महीप कपूर को समारोह में देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) -
तनीषा मुखर्जी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. (फोटो: वरिंदर चावला) -
दीया मिर्जा को भी समारोह में देखा गया था. (फोटो: वरिंदर चावला) -
चंकी पांडे पिंक कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे. (फोटो: वरिंदर चावला) -
किम शर्मा के साथ डीनो मोरिया को भी देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement