टीवी एक्ट्रेस ने अपनाया ऐसा लुक जिसे देखकर डरना मना है!
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुधा चंद्रन एकदम हटके अंदाज में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं.
-
पॉपुलर टीवी शो 'कर्मफल दाता शनि' के लिए सुधा चंद्रन ने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है. -
'नागिन' एक्ट्रेस सुधा इसमें भयानक अवतार में नजर आ रही हैं. शो में वे राहू और केतू की मां सिमहिका का किरदार निभाने वाली हैं. -
बड़ी-बड़ी आखें, हेवी मेकअप-ज्वैलरी और इस कॉस्ट्यूम से साफ है कि शो में सुधा नेगेटिव किरदार निभाएंगी. -
बताते चलें कि, कलर्स टीवी का शो 'कर्मफल दाता शनि' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. मार्च महीने में शो के 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement