कुत्ता काटने के बाद नहीं जाएगी जान, अगर तुरंत कर लेंगे ये 8 काम

कुत्ते के काटने के तुरंत बाद आपको कुछ काम करने होते हैं, आज आपको उन्हीं कामों के बारे में बताते हैं.

  • 1. कुत्ते के काटने के बाद अगर जख्म से खून बह रहा है तो उसे बहने दें.
    1. कुत्ते के काटने के बाद अगर जख्म से खून बह रहा है तो उसे बहने दें.
  • Advertisement
  • 2. 5 मिनट बाद फिर खून को रोकने के लिए कपड़ा बांध लें.
    2. 5 मिनट बाद फिर खून को रोकने के लिए कपड़ा बांध लें.
  • 3. काटी हुई जगह को तुंरत पानी से साफ करें.बेहतर होगा कि आप 10 से 15 मिनट तक, साबुन से घाव वाली जगह को धोएं.
    3. काटी हुई जगह को तुंरत पानी से साफ करें.बेहतर होगा कि आप 10 से 15 मिनट तक, साबुन से घाव वाली जगह को धोएं.
  • 4. इसके तुंरत बाद घाव पर एंटीसेप्टिक जैसे डेटॉल आदि लगा लें.
    4. इसके तुंरत बाद घाव पर एंटीसेप्टिक जैसे डेटॉल आदि लगा लें.
  • Advertisement
  • 5. अगर आप तुंरत डॉक्टर के पास जाने की स्थिति में हैं तो तुंरत वहीं जाएं.
    5. अगर आप तुंरत डॉक्टर के पास जाने की स्थिति में हैं तो तुंरत वहीं जाएं.
  • 6. डॉक्टर से एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लगवाएं. अगर घाव गहरा है तो डॉक्टर रैबीज़ इम्यून ग्लोब्युलिन (RIG) भी लगवाएं.
    6. डॉक्टर से एंटी-रेबीज वैक्सीन (ARV) लगवाएं. अगर घाव गहरा है तो डॉक्टर रैबीज़ इम्यून ग्लोब्युलिन (RIG) भी लगवाएं.
  • 7. इंजेक्शन का कोर्स पूरा लगवाएं, इसी के साथ अगर मुमकिन है तो काटे हुए कुत्ते पर नजर रखें.
    7. इंजेक्शन का कोर्स पूरा लगवाएं, इसी के साथ अगर मुमकिन है तो काटे हुए कुत्ते पर नजर रखें.
  • Advertisement
  • 8. कुत्ता अगर बीमार या पागल दिखे तो तुरंत डॉक्टर को बताएं. इसी के साथ कुत्ते के काटने के घाव को कभी भी हल्के में न लें.
    8. कुत्ता अगर बीमार या पागल दिखे तो तुरंत डॉक्टर को बताएं. इसी के साथ कुत्ते के काटने के घाव को कभी भी हल्के में न लें.