‘सपोर्ट माय स्कूल टेलिथॉन' को मिला फिल्मी सितारों का साथ
‘सपोर्ट माय स्कूल टेलिथॉन' को मिला फिल्मी सितारों का साथ
-
इवेंट के दौरान हुसैन ने रणवीर सिंह के साथ जमकर ठुमके लगाए। -
अपनी दमदार परफॉर्मेंस से अभिनेता हुसैन ने दर्शकों का मनोरंजन किया। -
निर्देशक राजकुमार हिरानी भी देशभर में उपेक्षित स्कूलों के पुनरोद्धार का समर्थन करने के लिए 6 घंटे लम्बे चले टेलिथॉन में शामिल हुए। -
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी समाज को लेकर अपने विचार साझा किए। -
सोनाली बेंद्रे ने शिक्षा के महत्व विषय पर अपने विचार बांटे। -
सोनाली बेंद्रे ने इस कैंपेन के दौरान 5,00,000 लाख रुपए डोनेट भी किए। -
शो के दौरान कैमरे को पोज देते अभिनेता रणवीर सिंह। -
शो में पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। -
सौरव गांगुली ने कहा कि कुछ बच्चे ऐसी पृष्ठभूमि से आते हैं, जो बुनियादी जरूरतों तक पहुंच ही नहीं पाते।
Advertisement
Advertisement
Advertisement