पूर्णा पटेल की रिसेप्शन पार्टी में कैटरीना, शाहरुख, धोनी समेत नजर आए कई सितारे
प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा पटेल नमित सोनी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. शनिवार को पूर्णा और नमित की शादी की रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने कई बॉलीवुड स्टार पहुंचे.
-
कैमरे को पोज देते हुए शाहरुख खान. फोटो: संतोष नागवेकर -
ऋतिक रोशन वहीं पठानी सूट में नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर -
कैटरीना कैफ व्हाइट लहंगे में दिखीं. फोटो: संतोष नागवेकर -
अंगद बेदी और नेहा धुपिया बेहद खूबसूरत लग रहे थे. फोटो: संतोष नागवेकर -
कैमरे को पोज देती हुईं सोनाक्षी सिन्हा. फोटो: संतोष नागवेकर -
रिसेप्शन में शामिल होने मुकेश अंबानी अपनी बेटी के साथ पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर -
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर -
वहीं सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली के साथ दिखे. फोटो: संतोष नागवेकर -
फुटबॉलर सुनील छेत्री पत्नी सोनम भट्टाचार्य के साथ पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर -
जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ रिसेप्शन में शामिल हुए. फोटो: संतोष नागवेकर -
कैमरे को पोज देती हुईं एक्ट्रेस जरीन खान. फोटो: संतोष नागवेकर -
पिंक लहंगे में नजर आई उर्वशी रौतेला. फोटो: संतोष नागवेकर -
डेशी शाह भी रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर -
कैमरे को पोज देते हुए राहुल बोस. फोटो: संतोष नागवेकर -
पूनम ढिल्लों व्हाइट साड़ी में दिखीं. फोटो: संतोष नागवेकर
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement