जावेद अख्तर के जन्मदिन पर पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार
17 जनवरी को बॉलीवुड के जानेमाने लेखक जावेद अख्तर का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर श्रीदेवी, विद्या बालन, काल्कि कोचलिन जैसे कई सितारें यहां शामिल हुए.
-
जावेद अख्तर के जन्मदिन की इस पार्टी में प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी अपने पति बॉनी कपूर के साथ पहुंची. -
पिछले साल शादी के बंधन में बंधी उर्मिला मांतोड़कर भी इस मौके पर आई. -
इस पार्टी में काल्कि कोचलिन काफी देसी अंदाज में नजर आई. -
विद्या बालन और उनके पति व निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ जानीमानी अदाकारा रेखा. -
अदिति राव हैदरी का स्टाइलिश लुक काफी अच्छा था. -
शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने मेहमानों का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया. -
रितिक रोशन लंबे समय बाद किसी पब्लिक प्लेस पर अपने बच्चों के बिना दिखे. -
अनिल कपूर भी इस पार्टी में काफी जाने पहचाने अंदाज में नजर आए. -
गायक सोनू निगम इस मौके पर अपनी पत्नी मधुरिमा के साथ आए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement