दोनों बेटियों के साथ श्रीदेवी ने देखी PadMan
अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' की स्क्रीनिंग गुरुवार रात मुंबई के यशराज स्टूडियो में रखी गई, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए.
-
श्रीदेवी यहां दोनों बेटियों के साथ पहुंचीं. वे बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ मीडिया के कैमरों में कैद हुईं. -
खुशी और जाह्नवी कार की बैकसीट पर बैठी थीं. -
'पैडमैन' अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ कार में बैठे दिखे. दोनों ने ब्लैक रंग के कपड़े पहन रखे थे. -
टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय कैमरे के लिए स्माइल करती दिखीं. -
ईशान खट्टर यहां मां नीलिमा अजीम के साथ स्पॉट हुए. -
एक्ट्रेस कृति सेनन मौके पर येलो ड्रेस में स्पॉट हुईं. उन्हें 'बरेली की बर्फी' को-स्टार आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया. -
यामी गौतम ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. -
वरुण धवन ने कैजुअल लुक अपनाया. -
करण जौहर वेन्यू के बाहर दिखे. -
अक्षय-ट्विंकल की करीबी दोस्त सोनाली बेंद्रे ने भी 'पैडमैन' देखी. -
मौके पर डेविड धवन, सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम के साथ पहुंचे. -
बॉबी देओल ने भी फिल्म देखी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement