एशिया कप 2023: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, फाइनल में भारत से होगा सामना

डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

  • डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम ने गुरुवार रात को रोमांचक सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. फोटो: ANI
    डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने एशिया कप-2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम ने गुरुवार रात को रोमांचक सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • आखिरी 2 गेंद पर श्रीलंका को 6 रन की जरूरत थी. चरिथ असालंका ने अगली गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. फोटो: AFP
    आखिरी 2 गेंद पर श्रीलंका को 6 रन की जरूरत थी. चरिथ असालंका ने अगली गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. फोटो: AFP
  • टीम 11वीं बार वनडे एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. 17 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर खिताबी मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारत से होगा. फोटो: ANI
    टीम 11वीं बार वनडे एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. 17 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर खिताबी मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारत से होगा. फोटो: ANI
  • 87 गेंदों पर 91 रन की अहम पारी के लिए कुसल मेंडिस को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. फोटो: ANI
    87 गेंदों पर 91 रन की अहम पारी के लिए कुसल मेंडिस को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया. फोटो: ANI
  • Advertisement
  • वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 108 रन की पार्टनरशिप की. दोनों ने वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के लिए छठे विकेट पर सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. फोटो: AFP
    वहीं पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने 108 रन की पार्टनरशिप की. दोनों ने वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के लिए छठे विकेट पर सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया. फोटो: AFP