NDTV Khabar

दक्षिण अफ्रीका ने दी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

Updated: 07 जनवरी, 2022 02:26 PM

केएल राहुल की कप्तानी में दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर.

दक्षिण अफ्रीका ने दी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है, अब तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस आखिरी मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. इस मैच में भारतीय टीम सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की अगुवाई में मैदान पर उतरी, क्योंकि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पीठ में परेशानी के चलते दूसरा मैच नहीं खेल पाए. केएल राहुल ने कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में 50 रन बनाए और पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी की.

दक्षिण अफ्रीका ने दी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

दक्षिण अफ्रीका टीम के लिये अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरे मार्को जेनसेन ने पहले दिन पहली पारी में चार विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफ्रीकी टीम ने भारत की पहली पारी को 202 रनों पर समेट दिया.

दक्षिण अफ्रीका ने दी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

कीगन पीटरसन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में शानदार बैटिंग की और 62 रन बनाए. उनकी इस पारी की वजह से अफ्रीकी टीम पहली पारी में 229 रन बनाने में सफल रही.

दक्षिण अफ्रीका ने दी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

भारतीय टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी की. उनकी बॉलिंग के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज बेबस नजर आए. तेज गेंदबाज ने 61 रन देकर सात विकेट लिए. ठाकुर का ये प्रदर्शन एक भारतीय गेंदबाज द्वारा अफ्रीकी ज़मीन पर किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन रहा.

दक्षिण अफ्रीका ने दी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

पिछले कुछ वक्त से फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़े. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े.

दक्षिण अफ्रीका ने दी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने 240 रनों का पीछा करते हुए 96 रनों की शानदार नाबाद कप्तानी पारी खेली. उन्हें इस बेहतरीन बैटिंग के लिये प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.

दक्षिण अफ्रीका ने दी दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को करारी शिकस्त, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है और निर्णायक टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे और पहली बार अफ्रीकी ज़मीन पर टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com