‘गोरी है' सॉन्ग के सक्सेस बैश में सोफी चौधरी ने काटा केक, शामिल हुए कई सितारे
                                        
                                        
                                            एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने बांद्रा स्थित बिंज बार में केक काटकर अपने गाने ‘गोरी है' की सक्सेस को सेलिब्रेट किया. इस दौरान कई सितारे सोफी चौधरी की इस सक्सेस पार्टी में नज़र आए.
- 
                                               
 
                                                     सॉन्ग ‘गोरी है' की सक्सेस पार्टी में सोफी ने केक काटा. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     सोफी चौधरी ने बिंज बार में अपने सॉन्ग ‘गोरी है' की सक्सेस पार्टी की. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     सॉन्ग की सक्सेस पार्टी में वरुण धवन को भी देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     पार्टी में सोफी, अनुषा दांडेकर और वरुण धवन ने जमकर डांस किया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     वहीं नेहा धूपिया को भी पार्टी में देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी सोफी की इस पार्टी में शामिल हुए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     पार्टी में दिया मिर्ज़ा एथनिक आउटफिट में काफी सुंदर लग रही थीं. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     चंकी पांडे भी पार्टी का हिस्सा बने. (फोटो: वरिंदर चावला) 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement