फिल्म ‘रक्षाबंधन' का सॉन्ग ‘तेरे साथ हूं मैं' लॉन्च, देखें तस्वीरें
                                        
                                        
                                            एक्टर अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘रक्षाबंधन' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. फिल्म रिलीज़ से पहले फिल्म का सॉन्ग ‘तेरे साथ हूं मैं' लॉन्च किया गया.
- 
                                               
 
                                                     फिल्म ‘रक्षाबंधन' का सॉन्ग ‘तेरे साथ हूं मैं' रिलीज़ हो गया है. - 
                                               
 
                                                     सॉन्ग के लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ नज़र आईं. - 
                                               
 
                                                     इस दौरान पूरी टीम मस्ती करती नज़र आईं. - 
                                               
 
                                                     इवेंट में एक्टर अक्षय कुमार भी नज़र आए. फिल्म में अक्षय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. - 
                                               
 
                                                     ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में अक्षय काफी हैंडसम लग रहे थे. 
Advertisement
                                                            Advertisement