अपनी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का प्रमोशन करती नजर आईं सोनाक्षी, देखें तस्वीरें...
                                        
                                        
                                            सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के प्रमोशन में बिजी हैं और इसमें उनका साथ देते नजर आए अभिनेता वरुण शर्मा और सिंगर बादशाह.
- 
                                               
 
                                                     इन तीनों सितारों को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां वे अपनी आने वाली फिल्म के लिए इंटरव्यू देते नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     फिल्म में अहम रोल निभा रहीं सोनाक्षी ब्लू आउटफिट में नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     वहीं दूसरी तरफ फिल्म 'नोबलमैन' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म निर्माता किरण राव को स्पॉट किया गया. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     फिल्म 'रंग दे बसंती' के सितारे कुणाल कपूर भी स्क्रीनिंग पर मौजूद थे. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     मुंबई में एक इवेंट के दौरान नजर आईं मनीषा कोइराला येलो कलर की आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     इस दौरान सोहा अली खान भी स्पॉट की गईं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     खुशी कपूर को एक फिल्म थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     वहीं वरुण धवन अंधेरी में नजर आए. फोटो: संतोष नागवेकर 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement