शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य की सगाई की नई तस्वीरें, मनीष मल्होत्रा के आउटफिट में दिखा कपल
टॉलीवुड सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे और एक्टर नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की, जिसके लिए उन्होंने मनीष मल्होत्रा के आउटफिट्स चुने.
-
इंटिमेट सगाई सेरेमनी में कपल का परिवार शामिल हुआ, जिसकी झलक तस्वीरों में देखने को मिली है. -
इस खास दिन के लिए नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत आउटफिट्स को चुना. -
हैदराबाद में रखी गई सगाई सेरेमनी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें एक्ट्रेस शोभिता की बहन समांता धुलिपाला ने शेयर किया. -
कुछ अन्य तस्वीरों को मनीष मल्होत्रा वोस के इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया. -
फोटो में कपल के सगाई सेरेमनी के आउटफिट की पूरी झलक देखने को मिल रही है. -
शोभिता ने जहां पीच कलर की ट्रैडिशनल साड़ी और उसके साथ मैचिंग फूल बालों में सजाए. -
नागा चैतन्य ने आइवरी कुर्ता पजामा सेट पहना, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे. -
एक सामने आई फोटो में कपल के परिवार एक साथ पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं. -
इसके अलावा नागा चैतन्य की फैमिली के साथ भी शोभिता धुलिपाला ने पोज दिया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement