जानिए कैसे कियारा आडवाणी और विद्या बालन ने मनाया अपना वीकेंड
                                        
                                        
                                            बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा और विद्या बालन ने कुछ अलग अंदाज अपना वीकेंड मनाया. इस दौरान कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 27 वां जन्मदिन मनाया. वहीं विद्या बालन बांद्रा के एक कैफे के बाहर नजर आईं.
- 
                                               
 
                                                     अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 27 वां जन्मदिन मनाया. इसके साथ ही वो मुंबई के बांद्रा में एक रेस्तरां के बाहर दक्षिण फिल्मों के स्टार राम चरण के साथ दिखाई दीं. - 
                                               
 
                                                     वहीं विद्या बालन भी बांद्रा के एक कैफे के बाहर नजर आईं. विद्या बालन आने वाली फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आएंगी. 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज होगी. - 
                                               
 
                                                     इसके अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान एक सैलून के बाहर स्पॉट किए गए. - 
                                               
 
                                                     दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने मस्ती भरे अंदाज में पोज़ देते हुए फोटो क्लिक कराई. - 
                                               
 
                                                     वहीं शिल्पा शेट्ट, स्वर्गीय बिजनेसमैन आरिफ पटेल के मुंबई स्थित घर पर नजर आईं. बता दें शिल्पा 13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेने जा रही हैं. - 
                                               
 
                                                     शिल्पा के अलावा राज कुंद्रा भी पटेल आवास पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     वरुण धवन ने जुहू में पिता डेविड धवन के कार्यालय के बाहर फोटो क्लिक कराया - 
                                               
 
                                                     वहीं एक्टर ईशान खट्टर शटरबग्स के लिए पोज देते नजर आएं. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement