श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया, चखा 2023 वर्ल्ड कप में पहली जीत का स्वाद
श्रीलंका ने नीदरलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है. वनडे विश्व कप 2023 में यह श्रीलंकाई टीम की पहली जीत है. श्रीलंका इस विश्व कप में जीत हासिल करने वाली आखिरी टीम है.
-
वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला श्रीलंका के लिए बेहद ही खास रहा. लखनऊ में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम की. फोटो: AFP
-
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने साइब्रांड एंगेल ब्रेक्ट(70) और लोगान वैन बीक(59) की बदौलत 262 रन बनाए. फोटो: AFP
-
इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में 263 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. यह श्रीलंका की पिछले चार मुकाबलों में पहली जीत है. फोटो: AFP
-
श्रीलंका के दिलशान मधुशंका और रजिथा ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. दोनों ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. फोटो: AFP
-
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के 6 बल्लेबाज 91 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद सातवें विकेट के लिए साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक के बीच 130 रनों की पार्टनरशिप हुई. फोटो: AFP
-
इस जीत के साथ ही अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद श्रीलंका अब नौवें स्थान पर आ गई है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम आखिरी स्थान पर है. फोटो: AFP
Advertisement
Advertisement