अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद

11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले 15 साल बाद भी अमेरिकियों के जेहन में ताजा हैं।

  • 9/11 हमलों की 15वीं बरसी पर पेंटागन में एक समारोह के दौरान राष्ट्रगान का सम्मान करते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा। साथ में हैं रक्षा मंत्री एेश कार्टर और जनरल जोसेफ डनफोर्ड।
    9/11 हमलों की 15वीं बरसी पर पेंटागन में एक समारोह के दौरान राष्ट्रगान का सम्मान करते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा। साथ में हैं रक्षा मंत्री एेश कार्टर और जनरल जोसेफ डनफोर्ड।
  • Advertisement
  • नेशनल 11 सितंबर मेमोरियल और म्यूजियम में आयोजित समारोह में मां को ढांढस बढ़ाती बच्ची।
    नेशनल 11 सितंबर मेमोरियल और म्यूजियम में आयोजित समारोह में मां को ढांढस बढ़ाती बच्ची।
  • 9/11 मेमोरियल पर किसी अपने को याद करता शख्स।
    9/11 मेमोरियल पर किसी अपने को याद करता शख्स।
  • अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के 15 साल पूरे हो गए हैं।
    अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के 15 साल पूरे हो गए हैं।
  • Advertisement
  • न्यू यॉर्क में नैशनल 11 सिंतबर मेमोरियल पर मौन के दौरान भावुक हो गया छलक गई आंखें।
    न्यू यॉर्क में नैशनल 11 सिंतबर मेमोरियल पर मौन के दौरान भावुक हो गया छलक गई आंखें।
  • वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर के पास अग्निशमन विभाग के शहीदों की मेमोरियल वॉल के पास सम्मान में खड़े अग्निशमन विभाग अधिकारी।
    वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर के पास अग्निशमन विभाग के शहीदों की मेमोरियल वॉल के पास सम्मान में खड़े अग्निशमन विभाग अधिकारी।
  • अपने प्रियजनों की तस्वीरों के साथ लोग।
    अपने प्रियजनों की तस्वीरों के साथ लोग।
  • Advertisement