अमेरिका ने किया 9/11 हादसे के शिकार लोगों को याद
                                        
                                        
                                            11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले 15 साल बाद भी अमेरिकियों के जेहन में ताजा हैं।
- 
                                               
 
                                                     9/11 हमलों की 15वीं बरसी पर पेंटागन में एक समारोह के दौरान राष्ट्रगान का सम्मान करते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा। साथ में हैं रक्षा मंत्री एेश कार्टर और जनरल जोसेफ डनफोर्ड। - 
                                               
 
                                                     नेशनल 11 सितंबर मेमोरियल और म्यूजियम में आयोजित समारोह में मां को ढांढस बढ़ाती बच्ची। - 
                                               
 
                                                     9/11 मेमोरियल पर किसी अपने को याद करता शख्स। - 
                                               
 
                                                     अमेरिका पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले के 15 साल पूरे हो गए हैं। - 
                                               
 
                                                     न्यू यॉर्क में नैशनल 11 सिंतबर मेमोरियल पर मौन के दौरान भावुक हो गया छलक गई आंखें। - 
                                               
 
                                                     वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर के पास अग्निशमन विभाग के शहीदों की मेमोरियल वॉल के पास सम्मान में खड़े अग्निशमन विभाग अधिकारी। - 
                                               
 
                                                     अपने प्रियजनों की तस्वीरों के साथ लोग। 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement