'दाउद इब्राहिम' और 'हसीना पारकर' के साथ मिथुन दा की फुलऑन मस्ती
                                        
                                        
                                            श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'हसीना पारकर' का प्रमोशन भाई सिद्धांत कपूर के साथ शुरू कर दिया है.
- 
                                               
 
                                                     सोमवार को फिल्म 'हसीना पारकर' के प्रमोशन के लिए श्रद्धा कपूर टीवी शो 'द ड्रामा कंपनी' के सेट पर पहुंचे. 18 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म में श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का किरदार निभाएंगी. - 
                                               
 
                                                     कृष्णा अभिषेक के शो 'द ड्रामा' कंपनी में शामिल हुईं श्रद्धा को यहां उनके भाई सिद्धांत कपूर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ मौज-मस्ती भरे पल शेयर करते हुए देखा गया. - 
                                               
 
                                                     फिल्म में दाउद इब्राहिम का किरदार निभाने वाले सिद्धांत कपूर होस्ट कृष्णा अभिषेक की गोद में बैठे दिखे. - 
                                               
 
                                                     श्रद्धा टीम के साथ डांस-मस्ती करते दिखीं. - 
                                               
 
                                                     फिल्म के बारे में 'द ड्रामा कंपनी' के स्टार्स को बताती श्रद्धा कपूर. - 
                                               
 
                                                     इस प्रमोशनल इवेंट पर श्रद्धा ने ग्रे टॉप, डेनिम के साथ लॉन्ग श्रग कैरी किया था. - 
                                               
 
                                                     'ओके जानूं', 'हाफ गर्लफ्रेंड' के बाद श्रद्धा कपूर की साल की तीसरी 'हसीना पारकर' 18 अगस्त को रिलीज होने को तैयार है. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement