शिल्पा शेट्टी और पूजा बेदी ने ऐसे सेलिब्रेट किया क्रिसमस
                                        
                                        
                                            शिल्पा शेट्टी ने लंदन में और पूजा बेदी ने मुंबई में सेलिब्रेट किया क्रिसमस. शिल्पा शेट्टी ने अपनी और अपने पति राज कुंद्रा की फोटो शेयर करते हुए अपने फैन्स को क्रिसमस की बधाई दी.
- 
                                               
 
                                                     यह तस्वीर Shilpa Shetty ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. - 
                                               
 
                                                     शिल्पा ने दिन की बेहतरीन तस्वीरों का कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया. क्रेडिट- Shilpa Shetty - 
                                               
 
                                                     क्रिसमस के मौके पर शिल्पा ने अपने परिवार के लिए तैयार की स्वादिष्ट डिशेस. फोटो- Shilpa Shetty - 
                                               
 
                                                     लेकिन शायद खाना कुछ ज्यादा ही बन गया. फोटो- Shilpa Shetty - 
                                               
 
                                                     इस बीच पूजा बेदी ने मुंबई में अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस और अपनी डिजाइनर दोस्त एना सिंह का जन्मदिन सेलिब्रेट किया. तब्बू, मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, उनकी पत्नी आएशा और ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली पार्टी में शामिल हुए. फोटो- Pooja Bedi - 
                                               
 
                                                     टाइगर श्रॉफ भी बने पार्टी का हिस्सा. फोटो- Pooja Bedi - 
                                               
 
                                                     पूजा के बच्चे ओमर और आलिया भी पार्टी में शामिल हुए. फोटो- Pooja Bedi - 
                                               
 
                                                     पूजा बेदी की बेटी आलिया ने शेयर की अपनी और ओमर की यह तस्वीर. फोटो- Aalia 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement