सर्दियों में हाथ-पैरों में हो रही है चुभन, तो लगाएं ये क्रीम
कई लोगों की सर्दियों में बहुत ज्यादा ड्राय स्किन हो जाती है. इसीलिए उनके लिए ये क्रीम एकदम बेस्ट है.
-
1. ये क्रीम है शिया बटर. -
2. लगभग सभी विंटर क्रीम में शिया बटर मिलाया जाता है. -
3. क्योंकि शिया बटर लगाने से त्वचा को गहरी नमी मिलती है. इससे ड्राय और डैमेज्ड सॉफ्ट हो जाती है. -
4. इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल से रुखी त्वचा, फटे होंठ, खुरदुरी कोहनियां और एड़ियां जल्दी ठीक होती हैं. -
5. शिया बटर स्किन की नेचुरल बैरियर को मजबूत करता है, जिससे नमी लंबे समय तक लॉक रहती है. -
6. नमी के अलावा शिया बटर सनबर्न, रैशेज और इरिटेशन में भी राहत देता है. -
7. शिया बटर स्किन एजिंग को धीमा करने में मदद करती है जिससे चेहरे की फाइन लाइन्स कम दिखती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement