डिनर डेट पर गए शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, हाथों में हाथ डाले आए नजर
                                        
                                        
                                            शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 13 नवंबर को मुंबई में डिनर डेट पर निकल पड़े.
- 
                                               
 
                                                     बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर रविवार को मुंबई में अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ डिनर डेट इंज्वॉय करते नजर आए. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     कपल ने बांद्रा स्थित रेस्टोरेंट हक्कासन जाकर डिनर किया. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     शाहिद ने ग्रे-टीशर्ट व डेनिम और मीरा ने पूरी ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी. फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     शाहिद और मीरा की शादी पिछले साल जुलाई में हुई थी. 26 अगस्त, 2016 में मीरा ने बेटी को जन्म दिया. फोटो: वरिंदर चावला 
Advertisement
                                                            Advertisement