Shahrukh Khan Birthday: किंग खान के जन्मदिन पर फैंस ने दी बधाई, घर के बाहर लगा फैंस का तांता
                                        
                                        
                                            बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान को उनके 57वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके फैंस आधी रात को शाहरुख के घर मन्नत के बाहर नज़र आए.
- 
                                               
 
                                                     आधी रात को शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फैंस उनके घर के बाहर नज़र आए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     शाहरुख खान घर की बालकनी पर नज़र आए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     शाहरुख खान के बेटे अबराम को भी उनके साथ देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     शाहरुख खान घर की बालकनी से फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     इस दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस बल भी तैनात नज़र आया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     जन्मदिन की बधाई देने के लिए ‘मन्नत' के बाहर पोस्टर लिए एक फैन. (फोटो: वरिंदर चावला) 
Advertisement
                                                            Advertisement