पत्नी के नए स्टोर पहुंचे शाहरुख खान

गौरी खान ने मंगलवार को अपना नया स्टोर मुंबई स्थित जुहू इलाके में खोला, इसकी लॉन्चिंग पार्टी में श्रीदेवी, मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा, करिश्मा कपूर समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे. इवेंट से गौरी के सुपरस्टार हसबैंड शाहरुख खान नदारद रहे. लेकिन बुधवार को वे पत्नी के नए स्टोर के बाहर स्पॉट हुए.

  • बुधवार को सुपरस्टार शाहरुख खान पत्नी गौरी के नए स्टोर पहुंचे और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
    बुधवार को सुपरस्टार शाहरुख खान पत्नी गौरी के नए स्टोर पहुंचे और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
  • Advertisement
  • शाहरुख के अलावा फिल्म 'देवदास' में उनके डायरेक्टर रहे संजय लीला भंसाली भी मौके पर मौजूद रहे. दोनों अलग-अलग कार में स्पॉट हुए.
    शाहरुख के अलावा फिल्म 'देवदास' में उनके डायरेक्टर रहे संजय लीला भंसाली भी मौके पर मौजूद रहे. दोनों अलग-अलग कार में स्पॉट हुए.
  • मंगलवार को गौरी ने अपना नया स्टोर लॉन्च किया, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे. लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि शाहरुख इससे नदारद रहे. हालांकि, कुछ महीनों पहले गौरी द्वारा डिजाइन किए गए मुंबई स्थित रेस्तरां 'अर्थ' की लॉन्चिंग पार्टी में वे बेटी सुहाना के साथ शामिल हुए थे.
    मंगलवार को गौरी ने अपना नया स्टोर लॉन्च किया, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे. लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि शाहरुख इससे नदारद रहे. हालांकि, कुछ महीनों पहले गौरी द्वारा डिजाइन किए गए मुंबई स्थित रेस्तरां 'अर्थ' की लॉन्चिंग पार्टी में वे बेटी सुहाना के साथ शामिल हुए थे.
  • शाहरुख यहां कैजुअल आउटफिट में दिखे.
    शाहरुख यहां कैजुअल आउटफिट में दिखे.
  • Advertisement