आयुष्मान खुराना की 'आर्टिकल 15' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे शाहरुख, जानें कौन-कौन पहुंचा...
                                        
                                        
                                            बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे पहुंचे. देखें तस्वीरें...
- 
                                               
 
                                                     अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ कैमरे को पोज देते आयुष्मान खुराना. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     आयुष्मान खुराना ने ग्रे कलर की आउटफिट पहनी हुई थी. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     ईशा तलवार ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     दिलचस्प बात है कि शाहरुख खान भी फिल्म की स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. उन्होंने ब्राउन कलर का ब्लेजर और ब्लू डेनिम पहनी हुई थी. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     शाहरुख का वेलकम करते हुए आयुष्मान खुराना. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना अपनी पत्नी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     तापसी पन्नू ने व्हाइट कलर की आउटफिट पहनी हुई थी. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     तबू ग्रीन कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     स्वरा भास्कर भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     नीना गुप्ता के स्वैग का जवाब नहीं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     कैमरे को पोज देते अनुभव सिन्हा. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     सयानी गुप्ता सिल्क सारी में नजर आईं. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     सुनील शेट्टी ने भी स्क्रीनिंग में पहुंच कर चार चांद लगाए. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     विक्की कौशल भी स्क्रीनिंग में पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     दिव्या दत्ता ने ब्लू सारी पहनी हुई थी. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     कैमरे को पोज देते विजय वर्मा. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     कैमरे को पोज देतीं शक्ति मोहन. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     टेलिविजन एक्टर करण पेटल अपनी पत्नी के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे. फोटो: संतोष नागवेकर - 
                                               
 
                                                     रघु राम भी स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. फोटो: संतोष नागवेकर 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement