बच्चों के Annual Day में पहुंचे शाहरुख, अभिषेक-ऐश्वर्या
                                        
                                        
                                            शाहरुख खान, गौरी खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन, सुजैन खान समेत कई सेलेब्स ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में आयोजित एनुअल डे फंक्शन में हिस्सा लिया.
- 
                                               
 
                                                     शाहरुख खान यहां पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे. एसआरके की पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम यहां देखे गए. बता दें, आर्यन और सुहाना इसी स्कूल से पढ़ाई पूरी कर, अब विदेश में हायर स्टडीज कर रहे हैं. जबकि अबराम खान यहां पढ़ते हैं. - 
                                               
 
                                                     कम ही मौकों पर नजर आने वाले आर्यन खान, कार में बैठे दिखे. - 
                                               
 
                                                     गौरी खान वेन्यू से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुईं. - 
                                               
 
                                                     अबराम खान को कार तक ले जाता शाहरुख का बॉडीगार्ड... - 
                                               
 
                                                     ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी थी. - 
                                               
 
                                                     अभिषेक और ऐश्वर्या यहां बेटी को सपोर्ट करने पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     ऋतिक रोशन के दोनों बच्चे ऋहान और ऋदान इसी स्कूल में पढ़ते हैं. उनकी एक्स वाइफ सुजैन भी मौके पर मौजूद रहीं. - 
                                               
 
                                                     सोनू निगम पत्नी मधुरिमा और बेटे के साथ फंक्शन अटेंड करने पहुंचे. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement