Selfiee Collection Day 4 : फ्लॉप होने की ओर बढ़ी अक्षय-इमरान की फ‍िल्‍म! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

अक्षय कुमार की एक के बाद एक फ‍िल्‍में फ्लॉप हो रही हैं और लगता है कि इस लिस्‍ट में अब ‘सेल्‍फी' भी शामिल होने जा रही है।

  • Selfiee Collection Day 4 : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी स्‍टाटर फिल्म ‘सेल्फी' (Selfiee) ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर खराब प्रदर्शन किया है। रिलीज के पहले सोमवार को ही सेल्‍फी के कलेक्‍शन में 67 फीसदी की गिरावट देखी गई है। अक्षय कुमार की एक के बाद एक फ‍िल्‍में फ्लॉप हो रही हैं और लगता है कि इस लिस्‍ट में अब ‘सेल्‍फी' भी शामिल होने जा रही है। 4 जाने-माने स्‍टार्स के बावजूद सेल्‍फी का कलेक्‍शन 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर पाया है। आइए जानते हैं, सोमवार को इस फ‍िल्‍म ने कैसा प्रदर्शन किया।
    Selfiee Collection Day 4 : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी स्‍टाटर फिल्म ‘सेल्फी' (Selfiee) ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर खराब प्रदर्शन किया है। रिलीज के पहले सोमवार को ही सेल्‍फी के कलेक्‍शन में 67 फीसदी की गिरावट देखी गई है। अक्षय कुमार की एक के बाद एक फ‍िल्‍में फ्लॉप हो रही हैं और लगता है कि इस लिस्‍ट में अब ‘सेल्‍फी' भी शामिल होने जा रही है। 4 जाने-माने स्‍टार्स के बावजूद सेल्‍फी का कलेक्‍शन 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर पाया है। आइए जानते हैं, सोमवार को इस फ‍िल्‍म ने कैसा प्रदर्शन किया।
  • Advertisement
  • राज मेहता के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी-ड्रामा अक्षय कुमार और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। उनका साथ हैं, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसी अभिनेत्रियां। 4 सितारों के बावजूद यह फ‍िल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है। फ‍िल्‍म की एडवांस बुकिंग भी काफी खराब रही थी। कलेक्‍शन के आंकड़ों से लगता है कि ऑनस्‍पॉट बुकिंग में भी यह फ‍िल्‍म कामयाब नहीं रही।
    राज मेहता के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी-ड्रामा अक्षय कुमार और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। उनका साथ हैं, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी जैसी अभिनेत्रियां। 4 सितारों के बावजूद यह फ‍िल्‍म दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पा रही है। फ‍िल्‍म की एडवांस बुकिंग भी काफी खराब रही थी। कलेक्‍शन के आंकड़ों से लगता है कि ऑनस्‍पॉट बुकिंग में भी यह फ‍िल्‍म कामयाब नहीं रही।
  • बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सेल्‍फी ने पहले दिन से ही परफॉर्म नहीं किया। इंडस्ट्री ट्रैकर प्लेटफॉर्म sacnilk के मुताबिक, सेल्फी की पहले दिन की कमाई 3 करोड़ रुपये के लगभग रही। दूसरे दिन यानी शनिवार को फ‍िल्‍म ने 3.80 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए। रविवार को इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 3.95 करोड़ रुपये हासिल किए। इस तरह फ‍िल्‍म ने पहले वीकेंड पर करीब 7 करोड़ रुपये जुटाए, जोकि काफी कम हैं।
    बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में सेल्‍फी ने पहले दिन से ही परफॉर्म नहीं किया। इंडस्ट्री ट्रैकर प्लेटफॉर्म sacnilk के मुताबिक, सेल्फी की पहले दिन की कमाई 3 करोड़ रुपये के लगभग रही। दूसरे दिन यानी शनिवार को फ‍िल्‍म ने 3.80 करोड़ रुपये बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जुटाए। रविवार को इस फ‍िल्‍म ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 3.95 करोड़ रुपये हासिल किए। इस तरह फ‍िल्‍म ने पहले वीकेंड पर करीब 7 करोड़ रुपये जुटाए, जोकि काफी कम हैं।
  • विश्‍लेषकों का कहना था कि अगर फ‍िल्‍म ऑन स्‍पॉट बुकिंग बढ़‍िया हासिल करती है, तो कलेक्‍शन जंप करेगा। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। sacnilk के मुताबिक फ‍िल्‍म ने सोमवार को लगभग 1.3 करोड़ रुपये कमाए हैं। रविवार के मुकाबले यह 67 फीसदी की गिरावट है। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी, कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता। फ‍िल्‍म के 4 दिनों का कलेक्‍शन लगभग 11.6 करोड़ रुपये है।
    विश्‍लेषकों का कहना था कि अगर फ‍िल्‍म ऑन स्‍पॉट बुकिंग बढ़‍िया हासिल करती है, तो कलेक्‍शन जंप करेगा। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। sacnilk के मुताबिक फ‍िल्‍म ने सोमवार को लगभग 1.3 करोड़ रुपये कमाए हैं। रविवार के मुकाबले यह 67 फीसदी की गिरावट है। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी, कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता। फ‍िल्‍म के 4 दिनों का कलेक्‍शन लगभग 11.6 करोड़ रुपये है।
  • Advertisement
  • इस फिल्म में अक्षय कुमार (विजय कुमार) को एक सुपरस्टार दिखाया गया है और इमरान हाशमी (ओमप्रकाश अग्रवाल) उनके बहुत बड़े फैन हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विजय कुमार एक बार भोपाल आता है। यहां पर शूटिंग के लिए विजय कुमार को अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा करवाना होता है लेकिन एन वक्त पर पता चलता है कि ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है। ऐसे में ओमप्रकाश उसकी मदद करता है और जल्द से दूसरा लाइसेंस बनवाता है। फिर विजय जब नया लाइसेंस लेने आरटीओ ऑफिस जाता है तो ओमप्रकाश की बेइज्जती करता है जिसके बाद ओमप्रकाश उसका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है। तस्‍वीरें, @akshaykumar से।
    इस फिल्म में अक्षय कुमार (विजय कुमार) को एक सुपरस्टार दिखाया गया है और इमरान हाशमी (ओमप्रकाश अग्रवाल) उनके बहुत बड़े फैन हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विजय कुमार एक बार भोपाल आता है। यहां पर शूटिंग के लिए विजय कुमार को अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा करवाना होता है लेकिन एन वक्त पर पता चलता है कि ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है। ऐसे में ओमप्रकाश उसकी मदद करता है और जल्द से दूसरा लाइसेंस बनवाता है। फिर विजय जब नया लाइसेंस लेने आरटीओ ऑफिस जाता है तो ओमप्रकाश की बेइज्जती करता है जिसके बाद ओमप्रकाश उसका सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है। तस्‍वीरें, @akshaykumar से।