गजब हैं हम इंडियावाले! देखिए 2014 से 2024 तक गूगल पर क्या क्या खोजा

2014 से लेकर 2024 के भारत में टॉप सर्च पर कई लोग रहे. इनमें पीएम मोदी से लेकर विनेश फोगाट तक का नाम शामिल है. हालांकि, साथ ही 2014 का इलेक्शन भी लोगों के बीच बेहद दिलचस्प रहा था, क्योंकि टॉप 5 में 2014 का इलेक्शन भी है.

  • 2014 में इलेक्शन से लेकर आईफोन 6 और पीएम मोदी को सबसे अधिक सर्च किया गया था.
  • Advertisement
  • 2015 में गूगल पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015, बाहूबली, आईपीएल और प्रेम रतन धन पायो फिल्म को सबसे अधिक बार सर्च किया गया था.
  • साल 2016 में गूगल पर सबसे अधिक डोनाल्ड ट्रंप, पी.वी सिंधु, सोनम कपूर और दिशा पाटनी को सर्च किया गया था.
  • साल 2017 में सबसे अधिक सनी लियोन, अर्शी खान, सपना चौधरी, विद्या वोक्स और दिशा पाटनी को किया गया था.
  • Advertisement
  • साल 2018 में गूगल पर सबसे अधिक सर्च प्रिया प्रकाश वॉरियर, निक जोनस, सपना चौधरी, प्रियंका चोपड़ा और आनंद अहूजा को किया गया था.
  • साल 2019 में गूगल पर सबसे अधिक बार सर्च लता मंगेश्कर, युवराज सिंह, आनंद कुमार और विक्की कौशल  को किया गया था.
  • साल 2020 में गूगल सर्च में जो बाइडेन, अर्नब गोस्वामी, कनिका कपूर, किम जोंग-उन और अमिताभ बच्चन को किया गया था.
  • Advertisement
  • साल 2021 में नीरज चोपड़ा, आर्यन खान, शहनाज गिल, राज कुंद्रा और एलन मस्क को सबसे अधिक बार गूगल पर सर्च किया गया था.
  • साल 2022 में नुपुर शर्मा, द्रौपदी मुर्मू, ऋषि सुनक, ललित मोदी और सुष्मिता सेन को सबसे अधिक बार गूगल सर्च किया गया था.
  • साल 2023 में कियारा आडवाणी, शुभमन गिल, रचिन रविंद्र, मोहम्मद शमी और एलविश यादव को सबसे अधिक बार सर्च किया गया था.
  • Advertisement
  • साल 2024 में विनेश फोगाट, नीतीश कुमार, चिराग पासवान, हार्दिक पांड्या और पवन कल्याण को सबसे अधिक बार गूगल पर सर्च किया गया है.