एक नज़र प्रधानमंत्री मोदी के नेपाल दौरे पर
                                        
                                        
                                            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेपाल के एक दिवसीय दौरे पर थे. 2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री की नेपाल की पांचवीं यात्रा थी.
- 
                                               
 
                                                     बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी कल सुबह लुंबिनी के एक दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे थे. - 
                                               
 
                                                     लुंबिनी में भारतीय समुदाय द्वारा पीएम मोदी का स्वागत किया गया. - 
                                               
 
                                                     पीएम मोदी और उनके नेपाल के समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने बोधगया में बोधि वृक्ष को पानी दिया. - 
                                               
 
                                                     इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज का शिलान्यास समारोह करते पीएम मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा. - 
                                               
 
                                                     तीन प्रमुख बौद्ध परंपराओं, थेरवाद, महायान और वज्रयान से संबंधित भिक्षुओं द्वारा शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया था, इसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने केंद्र के एक मॉडल का भी अनावरण किया. - 
                                               
 
                                                     विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और पीएम शेर बहादुर देउबा ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज का 'शिलान्यास' किया. - 
                                               
 
                                                     लुंबिनी मठ क्षेत्र में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज के शिलान्यास समारोह के दौरान पीएम मोदी. - 
                                               
 
                                                     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के समकक्ष शेर बहादुर देउबा को बधाई दी. - 
                                               
 
                                                     2566वीं बुद्ध जयंती और लुंबिनी दिवस 2022 पर एक कार्यक्रम के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. - 
                                               
 
                                                     अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन में पीएम मोदी. - 
                                               
 
                                                     पीएम मोदी ने अपने 20 मिनट के विशेष संबोधन में कहा,"भारत और नेपाल की हमेशा मजबूत होती दोस्ती और हमारी निकटता से पूरी मानवता को उस तरह की वैश्विक परिस्थितियों में लाभ होगा जो उभर रही हैं." 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement