टोक्यो ओलंपिक: ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन, देखें तस्वीरें....
टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया. कोरोना के चलते बिना दर्शकों से इसका आयोजन किया गया.
-
टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर कोरोना के चलते कई परेशानियां सामने आईं. फोटो: एएफपी
-
सेरेमनी में डांस पर्फोमेंस भी दी गईं. फोटो: एएफपी
-
आईओसी थॉमस बाच बैच भी वहा्ं नजर आए. फोटो: एएफपी
-
जापान का दल उत्साह के साथ अपना ध्वज थामा नजर आया. फोटो: एएफपी
-
टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है, इससे पहले उसने 1964 में ओलंपिक का सफल आयोजन किया था. फोटो: एएफपी
-
ओपनिंग सेरेमनी में मैरीकॉम-मनप्रीत सिंह ने की भारतीय दल की अगुवाई. फोटो: एएफपी
-
टोंगा का दल ओपनिंग सेरेमनी में अपने पहनावे से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता नजर आया. फोटो: एएफपी
-
ओपनिंक सेरेमनी में ड्रॉन से भी दिखाए गए नजारे बेहद खूबसूरत हैं. फोटो: एएफपी
-
दिग्गज टेनिस स्टार नोआमी ओसाका ने Olympic cauldron जलाई. फोटो: एएफपी
Advertisement
Advertisement
Advertisement