'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे सितारे
विदेशी फिल्म फेस्टिवलों में धूम मचा चुकी और भारत में रिलीज होने के लिए सेंसर बोर्ड से लेकर अदालत तक का दरवाजा खटखटा चुकी फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' आखिरकार शुक्रवार को रिलीज हो रही है. इसके रिलीज से पहले बॉलीवुड सितारों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई.
-
इस स्पेशन स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने के लिए एक्ट्रेस काल्की कोचलिन पहुंचीं. शुरुआत में सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को भारत में बैन कर दिया था. अब इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जा रहा है. -
फिल्म की स्टार्स कोंकणा सेन शर्मा और अहाना कुमरा फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची तो अपनी निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव के साथ पोज देने से खुद को रोक नहीं पाईं. -
कोंकणा, जो इस फिल्म में अहम किरदार निभा रही हैं, कुछ ऐसे नजर आईं. -
पलाबिता बोरठाकुर इस शॉर्ट ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं. -
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं. -
स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची टिस्का चोपड़ा ने इस फिल्म की तारीफ ट्विटर पर भी की है. -
तनिष्ठा चटर्जी एक्टर संजय सूरी के साथ स्क्रीनिंग में नजर आईं. -
फिल्म 'तनु वेड्स मनु' फेम दीपक डोबरियाल भी यहां नजर आए. -
फिल्म में नजर आए शशांक अरोड़ा, फिल्म की बाकी कास्ट के साथ. -
इस फिल्म के प्रोड्यूसर प्रकाश झा कुछ इस अंदाज में नजर आए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement