लो फिर आ गए 'सरकार' अमिताभ बच्चन
बुधवार को मुंबई में 'सरकार 3' की टीम ने फिल्म का पहला ट्रेलर लॉन्च किया. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, यामी गौतम, अमित सध और जैकी श्रॉफ समेत फिल्म की लगभग पूरी कास्ट मौजूद थी.
-
राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म 'सरकार' और 'सरकार राज' का सीक्वेल है. इस मौके पर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म की पूरी कास्ट के साथ राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया.
-
'काबिल' में अपनी एक्टिंग के लिए तारीफ पा चुकी यामी गौतम इस फिल्म में अनु करकरे के किरदार में नजर आएंगी जो सरकार की दुश्मन हैं.
-
अक्सर कुर्ता पजामा स्टाइल में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन ने इस बार स्टाइलिश जैकेट भी पहना.
-
एक्टर अमित सध, जो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के पौते के किरदार में नजर आऐंगे.
-
ऑन स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ में आपको भले ही दुश्मनी दिखेगी लेकिन ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह दोस्ती भरा नजारा देखने को मिला.
-
अमिताभ के फैन्स ने उन्हें कुछ ऐसे घेर लिया.
-
अमित सध ने भी अपने फैन्स के साथ सेल्फी खिंचाई.
-
अपने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ गले मिलते हुए अमिताभ बच्चन.
Advertisement
Advertisement
Advertisement