निकलोडियन किड्स च्वाइस अवॉर्ड्स में इन सितारों ने की शिरकत
शुक्रवार को मुंबई में हुए निकलोडियन किड्स च्वाइस अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. इन सितारों में सारा अली खान, तापसी पन्नू, कृति सेनन शामिल हैं.
-
निकलोडियन किड्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई में किया गया. इसमें कई बॉलीवुड सितारे जैसे सारा अली खान,तापसी पन्नू, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना ने शिरकत की.इस दौरान सारा अली खान गौरी और नैनिका के बिरंगे आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं. -
वहीं तापसी पन्नू ब्राउन आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. -
इस दौरान वो पॉवर रेंजर के साथ मस्ती करते दिखीं. -
वहीं कृति सेनन पिंक आउटफिट में पाफी खूबसूरत लग रही थीं. -
भूमि पेडनेकर कैमरे के सामने पोज देते वक्त काफी खुश दिखीं. -
वहीं कार्तिक आर्यन पॉवर रेंजर के साथ पोज देते दिखे. -
आयुष्मान खुराना ने भी यहां शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ग्रे सूट पहनी थी. -
वहीं वरुण धवन रेड कार्पेट पर अपने डांस स्टेप दिखाते नजर आए. -
इस अवॉर्ड शो में सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement