जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा

जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा

Jan 29, 2016 14:54 IST
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ग्रैंड स्लैम में हैट्रिक लगाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला युगल के खिताब पर भी कब्जा कर लिया है। इस जोड़ी की यह लगातार 36वीं जीत है।
  • Advertisement
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और लूसी राडेका को 7 . 6, 6 . 3 से मात दी।
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    दुनिया की नंबर एक टीम के लिए हालांकि फाइनल आसान नहीं था। चेक टीम ने पहले सेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया । आंद्रिया ने जहां बेसलाइन पर जबर्दस्त खेल दिखाया , वहीं लूसी ने कुछ जबर्दस्त विनर लगाये ।
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन से लेकर अब तक लगातार पांच और कुल 8 खिताब जीता है ।
  • Advertisement
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    पहले सेट के बाद स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस को दाहिने हाथ में तकलीफ के कारण ब्रेक लेना पड़ा। हालांकि मसाज के बाद वो फिर कोर्ट में उतरीं और अपनी भारतीय जोड़ीदार सानिया मिर्जा के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाई।
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी बीते साल मार्च में बनी थी। सानिया के नाम अब 6 ग्रैंड स्लैम खिताब हो गए हैं। साथ ही 35 साल की हिंगिस का यह 12वां महिला युगल खिताब है।
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    मैच के बाद हिंगिस ने कहा, ‘पहले सेट में हमारी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया। हम सीमित कर दिए गए थे लेकिन हमने शानदार वापसी की और फिर खिताब अपने नाम किया।'
  • Advertisement
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    सानिया और हिंगिस ने 2016 की शुरुआत ब्रिस्बेन और सिडनी में खिताबी जीत के साथ की थी। फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में भी सिर्फ 109 मिनट में अपने प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटा दी।
  • जलवा बरकरार, सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगस का ऑस्ट्रेलियन ओपन डबल्स पर कब्जा
    सानिया ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरी बार खिताब जीता है। इससे पहले 2009 में वह महेश भूपति के साथ मिक्स्ड डबल्स खिताब जीतने में सफल रही थीं।