काम में बिजी 'सुल्तान' सलमान, फैमिली आउटिंग के मज़े लूट रहे संजू बाबा
                                        
                                        
                                            काम में बिजी 'सुल्तान' सलमान, फैमिली आउटिंग के मज़े लूट रहे संजू बाबा
- 
                                               
 
                                                     मुंबई के बांद्रा के एक स्टूडियो में सलमान खान फिल्म 'सुल्तान' की डबिंग में बिजी नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त पत्नी मान्यता दत्त और बच्चे इकरा और शाहरान के साथ फैमिली आउटिंग का लुत्फ उठाते देखे गए। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर फैमिली डिनर की तस्वीर शेयर की। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     उसी रेस्त्रां में फिल्ममेकर इम्तियाज अली भी अपनी बिटिया इदा अली के साथ पहुंचे। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     मुंबई में इसी शाम इरफान खान की फिल्म 'मदारी' की स्क्रीनिंग भी रखी गई। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     फिल्म 'मदारी' की स्क्रीनिंग के मौके पर इरफान के साथ फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत भी नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     फिल्म स्क्रीनिंग के मौके पर इरफान ने फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     फिल्ममेकर हंसल मेहता और आनंद एल राय भी इवेंट पर पहुंचे। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     मुंबई में एक तरफ फिल्म 'मदारी' की स्क्रीनिंग हुई तो वहीं दूसरी जगह फिल्म 'तीन' का भी प्रीमियर हुआ। इस मौके पर कुणाल कपूर पत्नी नैना बच्चन के साथ पहुंचे। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     फिल्म 'तीन' की स्क्रीनिंग पर फिल्मकार सुजॉय घोष नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     फिल्म निर्देशक आर बाल्की ने फिल्म 'तीन' आर बाल्की फिल्म देखकर खुश नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     फिल्म 'तीन' के साथ निर्देशन की शुरुआत करने वाले रिभु दासगुप्ता स्क्रीनिंग के मौके पर सहज नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला - 
                                               
 
                                                     वहीं, अनिल कपूर बाल मज़दूरी के प्रति जागरुकता फैलाते नज़र आए। फोटो: वरिंदर चावला 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement