घर लौटे सलमान खान, मिलने पहुंचे सोनाक्षी, रितेश और आथिया
काला हिरण शिकार मामले में जेल से रिहा हुये सलमान खान के मुंबई पहुंचते ही बॉलीवुड हस्तियां लगातार उनसे मिलने आ रही हैं.
-
सलमान खान को शनिवार को जमानत मिली थी. गुरुवार को जोधपुर की कोर्ट ने उन्हें 1998 के इस मामले में पांच साल कैद की सजा सुनाई थी. जोधपुर कोर्ट ने इस मामले में अन्य सभी आरोपियों - सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को बरी कर दिया था.
-
इस बीच सोनाक्षी सिन्हा उनके घर दो बार पहुंची.
-
सलमान खान की तथाकथित गर्लफ्रेंड इउलिया वंतूर भी उनके घर दिखी.
-
अथिया शेट्टी भी सलमान खान से मिलने उनके घर पहुंची.
-
अथिया अपने पापा सुनील शेट्टी के साथ यहाँ पहुंची.
-
सलमान से मिलने रितेश देशमुख भी पहुंचे.
Advertisement
Advertisement