'उंचाई' स्क्रीनिंग में नज़र आए सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख समेत बी-टाउन के अन्य सेलेब्स

अपकमिंग मूवी 'उंचाई' के मेकर्स ने बुधवार शाम मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, काजोल, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी समेत बी-टाउन के कई सेलिब्रिटी नज़र आए. वहीं 'उंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

  • अनुपम खेर और जया बच्चन 'उंचाई' स्क्रीनिंग में कैमरा को पोज देते नज़र आए.
    अनुपम खेर और जया बच्चन 'उंचाई' स्क्रीनिंग में कैमरा को पोज देते नज़र आए.
  • Advertisement
  • स्क्रीनिंग में काजोल ने बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ खुशी से पोज दिए.
    स्क्रीनिंग में काजोल ने बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ खुशी से पोज दिए.
  • रानी मुखर्जी पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
    रानी मुखर्जी पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
  • माधुरी दीक्षित गोल्डन आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं.
    माधुरी दीक्षित गोल्डन आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं.
  • Advertisement
  • वहीं स्क्रीनिंग में ऑल-ब्लैक आउटफिट में परिणीति चोपड़ा का स्टाइलिश अंदाज़ नज़र आया.
    वहीं स्क्रीनिंग में ऑल-ब्लैक आउटफिट में परिणीति चोपड़ा का स्टाइलिश अंदाज़ नज़र आया.
  • 'उंचाई' की स्टार सारिका भी कैमरा को पोज देती नज़र आईं.
    'उंचाई' की स्टार सारिका भी कैमरा को पोज देती नज़र आईं.
  • इवेंट में शहनाज गिल ब्लू आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
    इवेंट में शहनाज गिल ब्लू आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रही थीं.
  • Advertisement
  • स्क्रीनिंग के दौरान दिव्या दत्ता और ईशा कोप्पिकर भी नजर आईं.
    स्क्रीनिंग के दौरान दिव्या दत्ता और ईशा कोप्पिकर भी नजर आईं.
  • ब्लैक साड़ी में भाग्यश्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
    ब्लैक साड़ी में भाग्यश्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
  • इस दौरान सोनी राजदान भी स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखीं.
    इस दौरान सोनी राजदान भी स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखीं.
  • Advertisement
  • स्क्रीनिंग में सलमान खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.
    स्क्रीनिंग में सलमान खान हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.
  • वहीं अक्षय कुमार काफी डैशिंग लग रहे थे.
    वहीं अक्षय कुमार काफी डैशिंग लग रहे थे.
  • स्क्रीनिंग के दौरान अभिषेक बच्चन बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ बातचीत करते दिखे.
    स्क्रीनिंग के दौरान अभिषेक बच्चन बोमन ईरानी और अनुपम खेर के साथ बातचीत करते दिखे.
  • राकेश रोशन भी 'उंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में नज़र आए.
    राकेश रोशन भी 'उंचाई' की स्पेशल स्क्रीनिंग में नज़र आए.
  • 'उंचाई' स्क्रीनिंग में शक्ति कपूर भी पहुंचे.
    'उंचाई' स्क्रीनिंग में शक्ति कपूर भी पहुंचे.
  • रितेश देशमुख अनुपम खेर के साथ कैमरा को पोज देते हुए.
    रितेश देशमुख अनुपम खेर के साथ कैमरा को पोज देते हुए.