सलमान ने लॉन्च किया बिग बॉस 9, इस बार होगा डबल धमाल
                                        
                                        
                                            सलमान खान ने मुंबई में बिग बॉस 9 लॉन्च कर दिया है।
- 
                                               
 
                                                     टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस' के नौंवें संस्करण का प्रसारण आगामी 11 अक्टूबर से होगा। इसकी मेजबानी इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान करेंगे। अभी हाल ही में सलमान ने इस शो को मुंबई में लॉन्च किया। - 
                                               
 
                                                     लॉन्च के दौरान अभिनेता सलमान खान ने दर्शकों के साथ जमकर ठुमके लगाए। - 
                                               
 
                                                     सलमान की 440 वॉल्ट की स्माइल इस बार भी इस शो के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली है। - 
                                               
 
                                                     ब्लैक शर्ट के साथ सलमान का ब्लू कोट हमेशा की तरह उनपर बेहद फब रहा था। - 
                                               
 
                                                     शो की लॉन्च पार्टी में बिग बॉस 8 के प्रतिभागी अली कुली मिर्जा और पुनीत इस्सर भी सलमान के साथ नज़र आए। - 
                                               
 
                                                     लॉन्च पार्टी में हिस्सा लेने बिग बॉस 6 की प्रतियोगी उर्वशी ढोलकिया और करिश्मा कोटक भी पहुंचे। - 
                                               
 
                                                     सलमान को देखकर ये साफ नज़र आ रहा था कि वह बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगियों से मिलकर बेहद खुश थे। - 
                                               
 
                                                     सलमान की माने तो इस साल शो में दर्शकों को 'डबल धमाल' देखने को मिलेगा। - 
                                               
 
                                                     आखिर में सलमान का गाना सेल्फी ले ले रे भी इस शो के लॉन्च का हिस्सा बना। 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement