सलमान खान का 59बर्थडे बैश, स्वैग में दिखे भाईजान तो एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने खींचा फैंस का ध्यान
                                        
                                        
                                            सलमान खान के 59वें बर्थडे बैश में पूरी खान फैमिली पहुंची. भाईजान ने जहां स्वैग में एंट्री की तो वहीं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट लूटी.
- 
                                               
 
                                                     सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को 59 के हो गए हैं. इस मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. - 
                                               
 
                                                     सलमान खान के बर्थडे बैश में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने भी एंट्री की. वहीं पैपराजी को पोज दिए. - 
                                               
 
                                                     सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी बर्थडे बैश की तैयारियों में बिजी नजर आईं. - 
                                               
 
                                                     सलमान खान के भांजे अयान को भी मामू की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया है. - 
                                               
 
                                                     अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान भी सलमान खान के बर्थडे बैश में शिरकत करते हुए नजर आए. - 
                                               
 
                                                     दिवंगत बाबा सिद्दिकी के बेटे जीशान भी सलमान खान के 59वें बर्थडे बैश में पहुंचे. - 
                                               
 
                                                     सोहेल खान को भी बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया. - 
                                               
 
                                                     सोहेल खान के बेटे निरवान भी अपने दोस्तों के साथ बर्थडे बैश में शिरकत करते हुए नजर आए. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement