सैफ अली खान और रणबीर कपूर बने परिवार के लिए 'मास्टर शेफ'
                                        
                                        
                                            शुक्रवार को शशि कूपर के घर एक गेट टू गेदर रखा गया जिसमें करीना कपूर, सैफ अली खान,करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर समेत घर के कई लोग शामिल हुए. लेकिन इस पार्टी की सबसे दिलचस्प चीज थी रणबीर कपूर और सैफ अली खान को खाना बनाते हुए देखना.
- 
                                               
 
                                                     रणबीर कपूर और सैफ को फिल्मों में तो कई बार किचिन में सीन करते हुए देखा गया है, लेकिन यहां यह दोनों सुपरस्टार अपने घर की किचिन में खाना पकाते हुए दिख रहे हैं. - 
                                               
 
                                                     यहां आप सैफ को खाना बनाते हुए देख रहे हैं और इसमें वह काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि सैफ जल्द ही फिल्म 'रंगून' में नजर आने वाले हैं. - 
                                               
 
                                                     जहां रणबीर और सैफ किचिन में खाना बनाने में बिजी दिखे, वहीं कपूर सिस्टर्स यानी करीना कपूर और करिश्मा कपूर आपस में टाइम बिताती दिखीं. - 
                                               
 
                                                     इस पार्टी में करिश्मा कपूर अपने दोस्त संदीप तोषनीवाल के साथ पहुंची. खबरें हैं कि करिश्इस पार्टी में करिश्मा कपूर अपने दोस्त संदीप तोषनीवाल के साथ पहुंची. खबरें हैं कि करिश्मा, संदीप को डेट कर रही हैं. संदीप एक फार्मासूटिकल कंपनी के सीईओ हैं. मा, संदीप को डेट कर रही हैं. - 
                                               
 
                                                     इस पार्टी में सैफ अली खान की बेटी सारा खान भी शामिल हुईं. - 
                                               
 
                                                     रणबीर के दोस्त डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस मौके पर पहुंचे. अयान के साथ रणबीर जल्द ही फिल्म 'ड्रेगन' की शूटिंग शूरू करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. - 
                                               
 
                                                     सैफ और करीना के साथ उनका बेटा तैमूर था या नहीं यह हम नहीं बता सकते क्योंकि वह किसी भी फोटो में नजर नहीं आए. 
Advertisement
                                                            Advertisement
                                                            Advertisement