ओलिंपिक विलेज में खिलाड़ियों से मिले गुडविल एंबैसडर सचिन
शुरू से खिलाड़ियों की तैयारियों पर नजर रखे हुए सचिन ने कहा, 'मैं आपके के लिए भारत से अरबों लोगों की दुआएं लाया हूं।'
-
ओलिंपिक खेलों के गुडविल एंबैसडर सचिन तेंदुलकर रियो में भारतीय एथलिटों की हौसलाअफजाई करने पहुंचे।
-
भारतीय खिलाड़ी 'मास्टर ब्लास्टर' से मिलने को उत्साहित दिखे। यहां सचिन बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद से भी मिले।
-
इस दौरान सचिन को मोमेंटो प्रदान किया गया।
-
रियो ओलिंपिक में अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल हिस्सा ले रहा है।
-
सचिन ने काफी देर तक खिलाड़ियों के साथ गुफ्तगू की।
-
सचिन ने ट्रैक और फील्ड टीम के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं।
-
सचिन तेंदुलकर ने रियो पहुंचे भारतीय बैडमिंटन टीम से भी भेंट की।
-
वहीं, बॉक्सिंग कंटीजेंट भी 'क्रिकेट के भगवान' से मिलने को लेकर उत्सुक नज़र आया।
-
सचिन ने भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर से भी मुलाकात की।
-
भारतीय जूडो खिलाड़ियों संग सचिन ने तस्वीरें खिंचावाईं।
-
ओलिंपिक विलेज से विदा लेने से पहले भी उन्होंने भारतीय दल के साथ यादगार लम्हों को कैमरे में कैद करवाया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement