फिर बेकार गया रोहित का शतक, दूसरा वनडे भी हारी टीम इंडिया
रोहित शर्मा के शतक की मदद से भारत ने एक बार फिर विशाल स्कोर बनाया, लेकिन गेंदबाज फिर नाकाम रहे और पहले मैच की कहानी हूबहू दोहराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे मैच में सात विकेट से मात देकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई।
-
शिखर धवन की खराब फॉर्म दूसरे वनडे में भी जारी.
-
गेंद को मैदान के बाहर का रास्ता दिखाते हुए रोहित.
-
कोहली के साथ मिलकर रोहित ने की शानदार पार्टनरशिप.
-
रिचर्डसन ने तोड़ी कोहली-रोहित की 125 रनों की साझेदारी.
-
दूसरी बार भी शतक लगाने से चूके विराट कोहली.
-
रहाणे-रोहित ने संभाली भारतीय पारी.
-
रोहित ने लगातार जड़ा दूसरा शतक.
-
ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने जड़ा तीसरा शतक.
-
रहाणे ने पूरी की अपनी फिफ्टी और वनडे में 2000 रन.
-
फॉल्कनर ने अंतिम ओवरों में की शानदार गेंदबाजी और रोहित के रन आउट होने से धीमी पड़ी रनों की रफ्तार.
-
अंतिम 10 ओवरों में महज 75 रन ही जोड़ पाई टीम इंडिया.
-
एरॉन फिंच और शॉन मार्श ने दी ऑस्ट्रेलिया को ठोस शुरुआत.
-
शॉन मार्श ने पूरी की अपनी फिफ्टी.
-
करीब एक साल बाद वनडे में वापसी करने वाले इशांत रनों को रोकने में रहे नाकाम.
-
जडेजा ने तोड़ी मार्श-फिंच के बीच हुई 145 रनों की साझेदारी.
-
स्टीवन स्मिथ ने लगाई एक और फिफ्टी.
-
जॉर्ज बैली ने खेली मैच विनिंग 76 रनों की पारी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement