Rocket Gang Promotions: ‘रॉकेट गैंग' के प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम के साथ नज़र आए आदित्य सील
                                        
                                        
                                            इन दिनों एक्टर आदित्य सील अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट गैंग' के प्रमोशन को लेकर काफी बिज़ी हैं. हाल ही में फिल्म की पूरी टीम को मुंबई में प्रमोशन के दौरान देखा गया.
- 
                                               
 
                                                     ‘रॉकेट गैंग' के प्रमोशन के दौरान आदित्य सील पूरी टीम के साथ नज़र आए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     इस मौके पर सहज सिंह चहल, जेसन थाम, मोक्षदा जेलखानी को एक साथ देखा गया. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     इस दौरान आदित्य सील शर्ट और पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     फिल्म का प्रमोशन करते हुए आदित्य सील कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के साथ भी नज़र आए. (फोटो: वरिंदर चावला) - 
                                               
 
                                                     कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस जींस की शर्ट और पैंट में काफी कूल लग रहे थे. (फोटो: वरिंदर चावला) 
Advertisement
                                                            Advertisement