ब्यूटी एंड द बीस्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दिखे ऋत्विक-आशा, रवि-सरगुन समेत ये टीवी स्टार्स
मंगलवार रात ऋत्विक धनजानी, आशा नेगी, रवि दुबे, सरगुन मेहता जैसे सितारों ने आगामी हॉलीवुड फिल्म ब्यूटी एंड द बीस्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड की.
-
हाल ही में रवि दुबे का शो जमाई राजा ऑफ एयर हुआ है, स्क्रीनिंग पर वह अपनी अभिनेत्री पत्नी सरगुन मेहता के साथ पहुंचे. -
पवित्र रिश्ता को-स्टार्स ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी ने भी मूवी डेट एन्जॉय किया. -
डेनिम और ब्लैक टॉप के कैजुअल कॉम्बिनेशन में नजर आईं अभिनेत्री रागिनी खन्ना. -
सीरियल वो अपना सा में नकारात्मक भूमिका निभा रही अभिनेत्री रिद्धी डोगरा पीले टॉप के साथ ब्लैक जैकेट में नजर आई. -
कैमरों के लिए मुस्कुराते दिखे ये है मोहब्बतें अभिनेता सुमित सचदेव. -
महाराणा प्रताप अभिनेता फैसल खान भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
Advertisement
Advertisement